आज हम जानेंगे की वीसा ऑन अराइवल देश कौन कौन से है , दुनिया में कुछ देश ऐसे भी है जहा पर जाने के लिए फ्री वीसा उपलब्ध है जिसे हम वीसा ऑन अराइवल भी कहते है। अगर आप नहीं जानते की वीसा ऑन अराइवल क्या है तो मै आपको बता दू की जब आप उस देश में फ्लाइट द्वारा लैंड करेंगे तो आपको एयरपोर्ट पर ही वीसा मिल जाएगा आपको पहले से वीसा लेने की आवश्यकता नहीं होती।
Visa facility for Indian Nationals (ordinary passport holders)-
E-visa , Visa free , Visa On Arrival लिस्ट -
Foreign Countries which allow:
वीसा ऑन अराइवल की फीस (Visa on Arrival Fees) -
आप वीसा ऑन अराइवल किसी देश का भी ले आपको फीस 10000 रूपये के अंदर ही लगेंगी ज्यादा नहीं लगेंगी।
यह बहुत काम खर्चो में हो जाता है और 15 से 60 दिनों तक मिलता है।
भारत से सबसे सस्ता उड़ान किराया (cheapest flight fare from India) -
अगर आप सस्ती फ्लाइट बुक करना चाहते है तो आप ३ से 4 महीने पहले ही फ्लाइट बुक कर लीजिये जिससे आपको फ्लाइट टिकिट सस्ती मिल जाएँगी।
आप इस वेवसाइट प् जाकर भी सबसे सस्ती फ्लाइट बुक कर सकते है यह पर सारी वेबसाइट को कम्पेयर करके आपको सस्ती फ्लाइट को दर्शाता ही जिसे आप अपने अनुसार बुक कर सकते है। skyscanner
skyscanner से सस्ती फ्लाइट बुक करे -
यहाँ से आप जब फ्लाइट बुक करेंगे तो आप हैण्ड बैगेज 7 किलो और लगेज बैग 20 से 30 किलो तक मिलता है यह फ्लाइट के अनुरूप डिपेंड करता है।
उम्मीद करता हु आपको जानकारी अछि लगी होंगी इसे अपने सम्बन्धियों से साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।
0 Comments