हेलो ट्रैवेलर्स कैसे है आप सब उम्मीद करता हु आप सभी अच्छे होंगे फिर से आज मै आपको कुछ नयी जानकारी देने वाला हु जिसका नाम है ट्रांजिट वीसा। जससे आपको आपके ट्रैवल्स के दौरान काफी मदद मिलेंगी और रिसर्च ज्यादा नहीं करना पड़ेगा दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े।
ट्रांजिट वीसा क्या होता है ? (What is transit visa ?) -
मान लीजिये आप अपने देश से दुबई जारहे है और आपकी फ्लाइट चाइना या अन्य किसी देश से होकर गुजर रही है तो आपको चाइना या उस देश का जहा से आपकी फ्लाइट होकर जा रही है तो आपको उस देश का ट्रांजिट वीसा चाहिए होंगे।
ट्रांजिट वीसा की आवश्यकता क्यों होती है ? (Why is a transit visa needed?)-
1. किसी देश जाते वक्त अन्य देश से गुजरना पड़े तब।
2. मेडिकल एमर्जेन्सी समय।
3. अगर आपका मन हो रहा की 2 दिन इस देश में रुककर अपना कुछ काम कर लिया जाये तब।
4. अन्य किसी कारण वश।
ट्रांजिट वीसा की वैद्यता कितनी होती है ? (How long is the transit visa validity?) -
ट्रांजिट वीसा की वैधता 3 दिन से लेकर 5 दिन तक के लिए होती है 5 दिन से ज्यादा का ट्रांजिट वीसा नहीं लगता। इससे ज्यादा दिन के लिए आपको वीसा ऑन अराइवल या टूरिस्ट वीसा की जरुरत होती है।
ट्रांजिट वीसा कैसे ले ? (How to get transit visa?) -
ट्रांजिट वीसा अपने देश में रहकर भी ऑनलाइन के माध्यम से ले सकते है या MBC जाकर भी ले सकते है अगर आप लेना भूल गए तो कोई बात नहीं आप आप में ट्रांजिट वीसा ले सकते है परन्तु कब जब आप दुबई के लिए निकले है और आपकी फ्लाइट चाइना में रुकी है और आप चाइना का ट्रांजिट वीसा नहीं लाये है एयरपोर्ट पर ट्रांजिट वीसा मिल जाएगा।
VFS के माध्यम से है ट्रांजिट वीसा (Transit Visa through VFS) -
ट्रांजिट वीसा आप vfs की ऑफिसल वेबसाइट पर जाकर भी ले सकते है।
Frequently ask question -
1. I am traveling to Germany via Muscat have a layover at Muscat airport for 10 hours however I don't intend to leave the airport do I need any visa for the same
ans. No need.
2. My question is to have the form to get transit visa because my airindia flight took me to Sydney from Delhi and my next flight to Newzealand will be after 10 hours for ten hour stay at the airport I need transit visa
ans. No need.
3. I have a 20 hour layover at doha.do I need a transit visa to go out of airport.my flight from Delhi to Dallas
ans. No need.
4. As I get VOA at Bangkok airport can I travel after three days of staying in Bangkok to Phuket or do I need any other visa for travelling.
ans. Yes, you need transit visa.
Important Point-
Visa will not be needed but some places do ask
आशा करता हु पर्याप्त जानकारी मिल गई होंगी दोस्तों के साथ भी शियर करे और वेबसाइट सारे पोस्ट जरूर पढ़े। धन्यवाद।
0 Comments