हैलो दोस्तों तो कैसे हो आप सभी आज हम बात करते है कुवैत देश के बारे में की यहाँ जाने के लिए कौन सा वीसा लेना चाहिए , वीसा लेने की क्या प्रोसेस है , कुवैती दीनार भारतीय रुपयों में कितना होगा , और यहाँ ज्यादा से ज्यादा पैसे कैसे कमा सकते है अगर आप इन सारे सवालो के जवाब चाहते हो तो बने रहे मेरे साथ। आप बिलकुल सही जगह आये हो यहाँ आपको पूरी जानकारी मिलेंगी।
![]() |
how to make extra money in kuwait - kuwait visa kaise milenga ? |
मै आपको यहाँ पुररी सच्चाई बताऊंगा कुछ भी नहीं छुपाऊंगा ताकि बाद में आपको कोई परेशानी न हो। ध्यान से पढ़े।
कुवैत में नौकरियों के प्रकार (types of jobs in kuwait) -
1. कार ड्राइवर - कुवैत में जिन घरो में ज्यादा कार होती है तब वह के घर वालो को कार ड्राइवर की जरुरत होती है तब वह वीसा कंपनी में जाता है और ड्राइवर की लिस्ट देखता है या उस मैनेजर को बोलता है की ड्राइवर की जरुरत है तब वह ड्राइवर को सिलेक्ट किया जाता है और उसके वीसा प्रोसेस करता है उसके बाद आपको आपका वीसा आपके घर पर आता है उसके बाद आप अपने सारे डाक्यूमेंट्स जैसे मेडिकल रिपॉर्ट , पासपोर्ट , वीसा फॉर्म , कोविद रिपोर्ट अदि किसी भी कुवैती वीसा एमबीसी जाये जो भी आपके नजदीक शहर में होंगे वहा आपका वीसा आपके पासपोर्ट पर स्टिकर किया जाएगा। तब आप कुवैत में लैंड कर सकते है।
अब आप सोच रहे होंगे की आपका नाम वहा की लिस्ट में कैसे आएगा तो आपको वह वीसा कंपनी से संपर्क करना होगा की मै ये जॉब करना चाहता हु आप मेरा जॉब वहा लगवा दीजिये तब वह आपका नाम उस लिस्ट में डाल देगा। मैंने आपको अभी ड्राइवर के लिए प्रोसेस बताया परन्तु आप यहाँ कोई भी जॉब करने आये प्रोसेस तो यही है जो अपने अब तक पढ़ा। बाकी नौकरी क्या होती है वह पर ये आगे बता रहा हु।
2. हॉउस मेट - जैसे घरो में काम करने के लिए जरूरत होती है वैसे वहा पर भी आप घरो के काम के लिए वह नौकरी कर सकते है वहा कैसे जाएंगे आपको बताया है ड्राइवर वाले टॉपिक में।
3. गडरिया की नौकरी - भेड़ और बकरियों को चराने और उनका खान - पान और पूरा ध्यान रखने की नौकरी भी आप कर सकते है।
4. होटल लाइन में - अगर आप खाना बनाना जानते है तो आप किसी होटल में शेफ की नौकरी भी कर सकते है।
शेफ हेल्पर , वेटर , साफ सफाई वर्क , सिक्योरिटी गार्ड , लिफ्ट गार्ड , अदि बहुत सी नौकरिया आप कर सकते है नौकरी पाने की यही सेम प्रोसेस है। परन्तु यह पहला प्रोसेस है की जिसे हमारी जरुरत होंगी वो कंपनी में जाएगा हमको सेलेक्ट करेंगा तब हमें वीसा मिलेगा और हम कुवैत जा सकेंगे।
वीसा कैसे ले (How to get visa)-
अब आप दूसरा प्रोसेस जान लीजिये जैसे आपका कोई दोस्त या परिवार का कोई सदस्य कुवैत में नौकरी करता है तो वो भी आपके लिए जॉब ढूंढ सकता है और आपका वीसा भी लगा सकता है।
तीसरा तरीका यह है की अगर आप टेक्निकल फिल्ड में है जैसे वेब डिज़ाइन , डेवलपर, मोबाइल रिपेयर, कार मेंटेनस, अदि काम जानते है तो आप ऑनलाइन जॉब सर्च एप्लीकेशन से भी जॉब सर्च कर सकते है तब आपका वीसा वो लोग लगा देंगे जिन्हे आपकी जरुरत है सैलरी भी ज्यादा होती है।
कुवैत वीसा किससे ले ? (From whom to get Kuwait visa?) -
कुवैत कंपनी से कैसे बात करे (how to talk to kuwait company)-
कुवैत जाने से पहले यह बात जान लीजिये। (Know this thing before going to Kuwait.) -
कुवैती दीनार भारत का कितना रूपया (Kuwaiti dinar how much Indian rupee) -
कुवैत में कितना वेतन मिलता है ? (What is the salary in Kuwait?) -
कुवैत में क्या खाये और नापसंद खाना खाये या नहीं ? (What to eat and dislike or not to eat in Kuwait?) -
कुवैत से अपनी सैलेरी अपने घर कैसे भेजे ? (How to send your salary from Kuwait to your home?) -
कुवैत से अपने देश कब आ सकते है ? (When can I come to my country from Kuwait?) -
उम्मीद करता हु आपको सारी बाते समझ आ गई होंगी मैंने सारी बाते बताई है जितना मालूम होना चाहिए सब बता दिया है। इसके अलावा भी अगर आपके कुछ सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स है पूछ लीजिये आपको जवाब मिल जाएंगे ये फिर contact us में जाकर आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और सभी को जानकारी दे, धन्यवाद।
0 Comments