हैलो दोस्तों तो कैसे है आप सब उम्मीद करता हु आप सभी अच्छे होंगे आज के इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की सिंगापूर वीसा कैसे लेंगे और वीसा में लगने वाले डाक्यूमेंट्स के बारे में भी बताऊंगा। सिंगापूर एक बहुत ही रोमांचक भरा देश है जहा पर भारतीयों का जाना इस वर्ष में लगभग दो लाख तक हो गया है वह की भाषा,संस्कृति,व्यवहार पूर्ण लोग, जिसे भारत वासी पसंद करते है , जाने के लिए उतावले रहते है आइये जानते है इ-वीसा कैसे ले ?
![]() |
visiting singapore visa in hindi |
सिंगापूर इ-वीसा कैसे ले ? (How to get Singapore e-Visa?) -
वैसे तो आप सीधे सिंगापूर एम्बेसी में जाकर भी वीसा ले सकते है परन्तु सिंगापूर के लिए इ-वीसा शुरू कर दिया गया है इ-वीसा लेने के लिए निचे लिए गए लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते है सबसे पहले आपको फॉर्म नम्बर 14 भरना पड़ेगा।
फॉर्म नम्बर 14 - यहाँ से डाउनलोड करे।
सिंगापूर इ-वीसा (भारतीय के लिए) - https://saml.singpass.gov.sg/spservice/welcome
आप यहाँ जाकर एप्लीकेशन भी डाउनलोड कर सकते है या स्वयं को रेसिस्टर कर लॉगिन की मदद से भी इ-वीसा प्राप्त कर सकते है। आवेदन करने से पहले जान लीजिये की आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होंगी।
सिंगापूर इ-वीसा के दस्तावेज़ क्या-क्या होंगे ? (What are the documents for Singapore e-Visa?)
पासपोर्ट (जिसकी वैलेडिटी 6 महीने की हो)
2 फोटो (जो 7 दिन पुरानी हो )
कन्फर्म आने जाने की टिकिट
कन्फर्म होटल बुकिंग
6 महीने का बैंक स्टेटमेंट बैंक स्टाम्प के साथ
Covering latter (अगर आप वह जॉब करते हो तो)
सिंगापूर इ-वीसा कितने दिन में मिल जाएगा ? (In how many days will I get the Singapore e-Visa?) -
इ-वीसा लगभग 3 से 7 दिन के भीतर आ जाता है। जो 30 दिन के लिए होगा। और २ वर्ष की वैध्यता के साथ होंगे जिसके वजह से आप २ वर्ष में कभी भी जा सकते हैं।
सिंगापूर इ-वीसा फीस कितनी है ? (How much is the Singapore e-Visa fee?)-
सिंगापूर डॉलर में 30 डोलर और भारतीय रुपयों में 1700 से 1850 रूपये तक फीस ली जाती है ?
क्या इ-वीसा की फीस Refundable होती है ? (Are e-Visa fees refundable?)-
नहीं, आपका वीसा ए अथवा रिजेक्ट हो जाये आपकी फीस वापस नहीं होंगी इसलिए सावधानी से फॉर्म भरे कुछ गलती न करे।
सिंगापूर इ-वीसा की स्थिति कैसे देखे ? (How to check Singapore e-Visa status?) -
आप इ वीसा का स्टेटस इस लिंक पर जाकर देख सकते है।
सिंगापूर का इमिग्रेशन पास करने के कुछ जानकारिया (Some Information to Pass Immigration to Singapore) -
इमिग्रेशन अफसर जो भी पूछे उसका जवाब बिना डरे दीजिये।
होटल कन्फर्म बुकिंग रखे।
कन्फर्म Return टिकिट होनी चाहिए।
जितने दिन आप सिंगापूर में रहेंगे उतने दिन आप क्या क्या करेंगे उसकी जानकारी पूछे जाने पर जरूर बताये
अपने पास पर्याप्त धन रखे और पूछे जाने पर जरूर बताये
यह सब जानकारिया अति आवश्यक है जिसकी वजह से सिंगापूर इमिग्रेशन पास हो जायेंगा।
उम्मीद करता हु आपको पोस्ट पसंद आया होंगे इसे अपने दोस्तों के साथ भी शियर करे धन्यवाद।
Q. What is meant by clocking visa?
Ans. This is unknown visa and there are no visa type in visa list.
यह भी पढ़े -
0 Comments